बुधवार, 17 दिसंबर 2014

गणेश मानस पूजा

(३७.) सांयकाल भोजन- 
मैं गणेशजी के लिए मक्का, बाजरा, चना आदि की रोटियाँ, मूली, आलू, गोभी, पनीर, गाजर, कुटू आदि के चटपटे भरवां परांठे बना रहा हूँ ऋद्धि-सिद्धि और उनकी सखियाँ भी आटा मांडने, सब्जियाँ छीलने और काटने, पात्रों में परोसने के कार्य में मेरी सहायता कर रही हैं। हे प्रभु! अब आप इन स्वादिष्ट परांठों का चटनी, अचार, दही, सब्जियों के साथ आनंद लीजिए।

हे गजानन!  भोजन के अनन्तर इस अति स्वादिष्ट फलों की चटपटी चाट का आनंद लीजिए. जिसमें अंगूर, केले, आम, अमरुद, खजूर, जामुन, अनार, बेर, संतरा-मौसमी, शरीफा, तरबूज-खरबूजा-सेंद, खीरा-ककड़ी, लीची-अलुचे-लोआकाट, नाशपाती-नाक, आडू, शहतूत, शकरकंदी, पपीता, एवं नारियल इत्यादि पड़े हैं विभिन्न चटपटे मसाले डालकर मैंने आपके लिए यह चाट तैयार की है




Ganesh Manas Puja 37. Ganesha Dinner

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Translate