शनिवार, 6 दिसंबर 2014

गणेश मानस पूजा

(१४.) गंध, धूप-  
गणेश ऋद्धि एवं सिद्धि के साथ मुस्कुराते हुए इस कमल पुष्प के सिंहासन पर सुशोभित हो रहे हैं सिंहासन के दोनों ओर स्वर्ण के बने हुए अगरबत्ती दान रखे हुए हैं। स्वर्ण के ३ छोटे प्याले धूपबत्ती जलाने के लिए रखे हुए हैं। 



हे गणाध्यक्ष गणेश! मैं आपके लिए यह १० जड़ी-बूटियों यथा गुग्गुल, चंदन, घृत इत्यादि से निर्मित गंध धूप अर्पित करता हूँ 



कृपया इसे अपनी सुंदर नासिका से सूँघकर हर्ष का अनुभव कीजिए और संकट में फँसे अपने भक्तजनों की लाज रखिएधूप एवं अगरबत्ती का सुगंधित धूम्र गणेशजी एवं ऋद्धि-सिद्धि की ओर बह रहा है।




Ganesh Manas Puja 14. Fragrance (Gandha) & Dhoop for Ganesha 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Translate